Car Insurance को लेकर ग्राहकों को मिली बड़ी राहत! सरकार ने 3 मई तक बढ़ाई पॉलिसी रिन्यू कराने की तारीखवित्त मंत्रालय ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान जिन वाहन बीमाओं की समयसीमा समाप्त हो रही है, उन्हें अब 15 मई तक रिन्यू कराया जा सकता है। यह छूट उन बीमा पॉलिसी के लिये है जिनके रिन्यूवल की तारीख 25 मार्च से तीन मई के बीच की है