- Home
- Auto
- Cars
- रक्षाबंधन पर प्यारी बहना को गिफ्ट करनी है ऑटोमैटिक कार, इन 5 में से कोई एक बन सकती है जबरदस्त चॉइस
रक्षाबंधन पर प्यारी बहना को गिफ्ट करनी है ऑटोमैटिक कार, इन 5 में से कोई एक बन सकती है जबरदस्त चॉइस
Rakhi Gift 2025: रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को ऑटोमैटिक कार गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये 5 आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती हैं। इसमें Maruti Suzuki की WagonR से लेकर Renault Kwid जैसी कारें है, जो आपकी प्यारी बहना का दिल जीत लेगी।

भारत में ऑटोमैटिक कारों की डिमांड
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ऑटोमैटिक कारों की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। इस कार को ड्राइव करना आसान होता है। जिसके कारण आपको अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो भाई अपनी बहनों को कुछ न कुछ उपहार जरूर देते हैं। इससे भाई और बहन के बीच प्यार और अधिक बढ़ जाता है। बहनें अपने भाई का उपहार पाकर काफी प्रसन्न होती हैं।
बहन को गिफ्ट करें ऑटोमैटिक कार
अगर आप इस बार रक्षाबंधन पर अपनी प्यारी बहना को एक कार गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 ऑटोमैटिक कारों पर एक नजर जरूर डालिए। चलिए देखते हैं, कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी कारें हैं।
Maruti Alto K10
इंडियन मार्केट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर Maruti Suzuki Alto K10 का नाम आता है। इसके ऑटोमैटिक वर्जन की शुरुआती एक्स शो रूम 5.65 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कार 24.39 kmpl से लेकर 33.85 kmpl तक माइलेज देती है।
Maruti S-Presso
Maruti Suzuki की एक और कार S Presso का ऑटोमैटिक वर्जन आपकी बहन के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.75 लाख रुपए है। यह कार 24.13 kmpl से लेकर 32.73 kmpl तक माइलेज देने की क्षमता रखती है।
Renault Kwid
Renualt Kwid सबसे ज्यादा सेल होने वाली कारों की लिस्ट में आती है। यह कार ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है। यह कार 21.46 kmpl से लेकर 22.03 kmpl तक माइलेज दे सकती है।
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों में शुमार Celerio भी आपकी बहन के लिए बेस्ट ऑटोमैटिक कार हो सकती है। CarDekho के मुताबिक, इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। यह कार 26.68 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखती है।
Maruti WagonR
भारत की मोस्ट सेलिंग कारों में एक Maruti Suzuki WagonR का नाम भी आता है। इसके ऑटोमैटिक वर्जन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.53 लाख रुपए है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह कार 23.56 kmpl से लेकर 34.05 kmpl तक माइलेज देती है।