Hindi

Raksha Bandhan पर बहनें अपने भाई को कौन-सी 5 चीजें जरूर दें?

Hindi

कब है रक्षाबंधन 2025?

9 अगस्त, शनिवार को रक्षाबंधन है। इस दिन बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय उसे 5 चीजें जरूर देनी चाहिए। इससे उसका गुड लक बढ़ता है। जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

Image credits: Getty
Hindi

समृद्धि का प्रतीक है नारियल

भाई को राखी बांधते समय बहनों को अपने भाई को नारियल जरूर देना चाहिए। नारियल को श्रीफल भी कहते हैं। नारियल सुख-समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक है।

Image credits: Getty
Hindi

शुक्र ग्रह से संबंधित है मिठाई

ज्योतिष शास्त्र में मिठाई को शुक्र ग्रह से संबंधित बताया गया है। ये ग्रह हमें जीवन के सभी सुख देता है। इसलिए राखी बांधते समय बहन अपने भाई को मिठाई भी जरूर दें।

Image credits: Getty
Hindi

अच्छी सेहत का प्रतीक है फल

परंपरा के अनुसार फल अच्छी सेहत का प्रतीक होते हैं। इसलिए बहन जब भी अपने भाई की कलाइ पर राखी बांधे तो मौसमी फल जरूर दें जैसे- केला, आम, सेवफल आदि।

Image credits: Getty
Hindi

रूमाल भी दें भाई को

राखी बांधते समय भाई को रूमाल भी जरूर देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में रूमाल का भी विशेष महत्व बताया गया है। लाइफ मैनेजमेंट के दृष्टिकोण से रूमाल को जिम्मेदारी से जोड़कर देखा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

शगुन के रूप में पैसें दें

भाई बड़ा हो या छोटा, राखी बांधते समय बहन को शगुन के रूप में भाई को कुछ पैसे भी जरूर देने चाहिए। ये पैसे गुड लक का प्रतीक होते हैं जो भाई के घर की बरकत बढ़ाते हैं।

Image credits: Getty

Raksha Bandhan पर बहनें अपने भाई को कौन-सी 5 चीजें जरूर दें?

Raksha Bandhan 2025: कब बांधें भाई की कलाई पर राखी? नोट करें मुहूर्त

Shani Upay: शनि दोष से हैं परेशान तो घर की छत पर लगाएं खास झंडा

Chanakya Niti: कौन-से 4 कामों में पति न करें पत्नी पर भरोसा?