बारिश के इस सीजन में कार खरीदने का सही टाइम आ चुका है। ऑटो कंपनियां एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स दे रही हैं। अगर स्मार्टली डील की जाए तो आप 50,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

Monsoon Car Offers : अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो बारिश का मौसम आपके लिए सबसे परफेक्ट टाइम हो सकता है। इस मौसम में सिर्फ पानी की बूंदे नहीं गिरती, ऑफर भी बरसते हैं। मानसून में ऑटो कंपनियों की सेल्स स्ट्रैटेजी भी चेंज हो जाती है। ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां बेचने के लिए वो छुपे ऑफर और छूट निकालती हैं, जिनके बारे में शायद डीलर भी खुलकर बात न करें। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं ऐसे ही 5 मॉनसून ऑफर्स, जिनसे आप 50,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। फिर चाहे आप SUV खरीदें या हैचबैक।

1. Exchange Bonus: पुरानी गाड़ी पर ज्यादा फायदा

अगर आपके पास पुरानी कार है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो यह सबसे बढ़िया समय है। टाटा, मारुति और हुंडई जैसी कंपनियां इस सीजन में 30,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस देती हैं बस ध्यान रखें कि आपकी पुरानी गाड़ी की कंडीशन अच्छी हो और RC क्लियर हो।

2. Corporate & Govt Employee Schemes: सैलरीड क्लास के लिए खास छूट

क्या आप सरकारी कर्मचारी हैं या किसी MNC में काम करते हैं? तो कई कंपनियां इस सीजन में कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत 10,000 से लेकर 20,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट देती हैं। यह छूट शोरूम पर पूछने पर ही सामने आती है, इसलिए सवाल जरूर पूछिए।

3. जीरो डाउनपेमेंट और नो कॉस्ट EMI स्कीम्स

मॉनसून ऑफर्स में एक और धमाका है,बिना डाउन पेमेंट और नो-कॉस्ट EMI स्कीम। कई कंपनियां कुछ फाइनेंस पार्टनर्स के साथ मिलकर ये ऑफर देती हैं। इसमें अभी गाड़ी लीजिए और कुछ महीनों तक EMI की छुट्टी हो जाती है। आप शोरूम में जाकर इसके बारे में पूछताछ कर सकते हैं।

4. इंश्योरेंस फ्री (Insurance Free)

बारिश में गाड़ी चलाना रिस्की हो सकता है, इसलिए कई कंपनियां फ्री इंश्योरेंस का लालच देती हैं। कई कंपनियां कुछ वैरिएंट्स पर पहले साल का फुल इंश्योरेंस सिर्फ 1 रुपए में भी देती हैं। इससे सीधे-सीधे 20,000 से लेकर 30,000 रुपए की बचत हो सकती है। हालांकि, शोरूम पर इसकी जानकारी लेनी पड़ती है।

5. एसोसीरीज पैकेज फ्री  (Accessories Package Free)

बारिश के मौसम में कार कवर, मड फ्लैप, फ्लोर मैट्स और डोर वाइजर की डिमांड बढ़ जाती है। कुछ डीलरशिप्स कस्टमर्स को लुभाने के लिए 10,000-15,000 रुपए की वैल्यू वाले मॉनसून एक्सेसरी पैक मुफ्त में देती हैं। जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।

कैसे पहचानें कि ऑफर असली है या फेक?

  • ऑफर हमेशा कंपनी की वेबसाइट या ऑफिशियल ब्रोशर में चेक करें।
  • ऑन-रोड प्राइसिंग में छूट साफ नजर आए।
  • अगर डीलर छूट देने से इनकार करे तो दूसरी डीलरशिप ट्राय करें।