Maruti Suzuki Dzire 2025: Maruti Suzuki ने इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी कॉम्पैक्ट सेडान को नए मॉडल में पेश किया है। परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में यह पहले से ज्यादा दमदार बन गई है। BS6 फेज 2 के अनुसार इसके इंजन को अपडेट किया गया है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: मारुति सुजुकी कंपनी ने भारत की सबसे ज्यादा सेल होने वाली कॉन्पैक्ट सेडान Dzire को एक नए अवतार में पेश किया है। कंपनी की Maruti Suzuki Dzire 2025 मॉडल में सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट ही नहीं, बल्कि इसकी टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और माइलेज पहले से ज्यादा बेहतर हुई है। पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही इस कार को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी का अपडेटेड वर्जन अब 2025 में लॉन्च हुआ है। यह कार पूरी तरह आधुनिक फीचर्स से लैस है। 

Maruti Suzuki Dzire 2025 इंजन और क्षमता

Maruti Suzuki Dzire 2025 में पहले के जैसे ही 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन लगा है, लेकिन BS6 फेज 2 के अनुसार इसे अपडेट किया गया है। अब इसके पावर और माइलेज दोनों में सुधार हुआ है। इसका इंजन 89 bhp पावर और 113 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 5 स्पीड मैन्युअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में यह कार उपलब्ध है। Dzire 2025 मॉडल सीएनजी वेरिएंट में भी आने वाला है।

ये भी पढ़ें- Taycan 4S Black Edition: भारत में पोर्श की लग्जरी कार लॉन्च, कीमत और धांसू लुक देख घूम जाएगा दिमाग

Maruti Suzuki Dzire 2025 माइलेज

Maruti Suzuki Dzire 2025 अपने दमदार माइलेज के लिए शुरुआत से ही जानी जाती है। अब इसके न्यू मॉडल को और बेहतर माइलेज देने वाला बनाया गया है। इसका पेट्रोल मैनुअल वर्जन 23.2 kmpl तक माइलेज देता है, जबकि AMT वर्जन 22.6 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, इसकी सीएनजी मॉडल जल्द लॉन्च होगी, उसमें 28.4 km/kg तक माइलेज मिलने की उम्मीद है।

Maruti Suzuki Dzire 2025 एक्सटीरियर

Maruti Suzuki Dzire 2025 मॉडल को पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक के साथ पेश की गई है। इसके फ्रंट और रियर में मिलने वाले हर डिजाइन को री-पेंट किया गया है। शार्प LED हेडलैंप, नई हनीकॉम्ब ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट कार को एक नया चेहरा देते हैं। इसके अलावा बंपर पर क्रोम एक्सेंट, एयर डक्ट्स का स्पोर्टी डिजाइन और नई टेललाइट्स इसे और अपमार्केट फील देते हैं। साइड प्रोफाइल में ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और स्लीक बॉडी लाइन इसे प्रीमियन सेडान बनाती है।

Maruti Suzuki Dzire इंटीरियर

Maruti Suzuki Dzire 2025 के इंटीरियर को पहले से ज्यादा अपडेट किया गया है। अब इसका केबिन ज्यादा टेक्नोलॉजी वाला और कंफर्टेबल हो गया है। 9 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट दिया हुआ है। इसके अलावा कार को फ्रेंडली यूजर बनाने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिवटी, वॉयस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।

Maruti Suzuki Dzire सेफ्टी फीचर्स

इस कार में कंपनी ने सेफ्टी को लेकर काफी ध्यान दिया है। इसमें अब स्टैंडर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ ABS, EBD और ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। AMT में ESP और हिल होल्ड एसिस्ट जैसी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल की गई है। इसमें आपको रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटस मिलेगा।

Maruti Suzuki Dzire 2025 कीमत और EMI Plans

Maruti Suzuki Dzire 2025 मॉडल की शुरुआती कीमत 6.90 लाख रुपए है, जबकि टॉप वेरिएंट लेने के लिए 9.60 लाख रुपए खर्च करेंगे पड़ेंगे। इस कार की आने वाली CNG वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपए की हो सकती है।

इसके अलावा आप फाइनेंस पर Maruti Dzire को खरीदना चाहते हैं, तो सिर्फ 2 लॉकडाउन पेमेंट देकर इस सेडान को घर ला सकते हैं। आप इसका ZXi वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, जिसकी ऑन रोड प्राइस 8.90 लाख है। ऐसे में आपको 6,90,000 रुपए का लोन मिलेगा, जिसका 5 साल के लिए इंटरेस्ट 9.5 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर होगा। उसके बाद आपको 14,500-15,200 मंथली EMI देनी होगी।

ये भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार! 139 nm टॉर्क और 27 kmpl माइलेज के साथ आ रही Maruti की धांसू SUV, जानें कब होगी लॉन्च?