Kia Carens Clavis 2025: Kia ने अपनी नई Carens Clavis 2025 मॉडल इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च किया है। इसे 25 हजार रुपए देकर बुक किया जा सकता है। इस कार के कुल 4 वेरिएंट्स आपको मिलेंगे। इसकी बैटरी क्षमता और रेंज दोनों जबरदस्त है।
ऑटोमोबाइल डेस्क: विदेशी कार कंपनी Kia ने अपनी एकदम न्यू इलेक्ट्रिक गाड़ी मार्केट में लॉन्च कर दी है, जिसकी चर्चा इस समय ग्राहकों के बीच काफी तेज है। जी हां, मैं Kia Carens Clavis 2025 मॉडल की बात कर रहा हूं, जो 15 जुलाई को ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च हो चुकी है। 22 जुलाई से इसकी बुकिंग भी स्टार्ट हो जाएगी। रिपोर्ट की मानें, तो इस कार को केवल 25 हजार रुपए डाउनपेमेंट देकर भी खरीदा सकते हैं। इसमें आपको 4 वेरिएंट्स मिलते हैं, जिसमें अलग-अलग रेंज और स्पेक्स देखने को मिलेंगे। चलिए इस कार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Kia Carens Clavis 2025 बैटरी और क्षमता
Kia Carens Clavis 2025 मॉडल में 42 kWh-52 kWh क्षमता वाली बैटरी पैक मिल रही है, जिसमें 600 किमी से 800 किमी तक रेंज देने की क्षमता है। इसके अलावा बैटरी को DC चार्जर के जरिए सिर्फ 29 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।
Kia Carens Clavis 2025 मोटर
Kia Carens Clavis 2025 में आपको 99kW की दमदार PMSM मोटर मिल रही है, जो 135 PS पावर और 255 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ 7 सेकंड में यह कार 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 167 kmph के करीब है।
ये भी पढ़ें-Kia में 5 सबसे महंगी कारें, एक की कीमत 1 करोड़ के पार
Kia Carens Clavis 2025 रेंज
Kia Carens Clavis 2025 4 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है, जिसमें अलग-अलग बैटरी पैक मिलेगी। इसके बेस मॉडल में 42 kWh गुड क्वालिटी लिथियम आयन बैटरी मिल रही है। एक बार इस बैटरी को फुल चार्ज कर दिया जाए, तो यह कार 600 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। इसके अलावा 11kW एसी फास्ट चार्जर भी मिलेगा, जो 6 से 7 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। 100kW डीसी चार्जर से बैटरी फुल चार्ज होने में 29 मिनट लगेंगे।
Kia Carens Clavis की Hair मॉडल में आपको 54 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसे एक बार फुल करने पर कार 780-800 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकती है। इसमें 11kW एसी चार्जर मिलेगा, जिससे बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे। वहीं, 100kW डीसी से फुल चार्ज होने में सिर्फ 40 मिनट का समय जाएगा।
Kia Carens Clavis 2025 सेफ्टी फीचर्स
Kia Carens Clavis 2025 में कंपनी मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स लगाए हैं, जिससे कार का लुक और परफार्मेंस दोनों शानदार हो गया है। आईए इसके सेफ्टी फीचर्स देखते हैं:
- 6 एयरबैग्स
- लेवल 2 ADAS
- ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
- एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल
- कोलिशन वार्निंग
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- हिल स्टार्ट एसिस्ट
- डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल
- व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
- ब्रेक एसिस्ट
- 360 डिग्री कैमरा
Kia Carens Clavis 2025 कीमत और EMI Plans
जैसा की हम जानते हैं, कि 15 जुलाई 2025 को लॉन्च हुई Kia Carens Clavis की बुकिंग 22 जुलाई से शुरू होगी। इस कार को 25,000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। इसकी कीमत पर नजर डालें, तो बेस वेरिएंट लेने के लिए आपको 17.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) देने पड़ेंगे। वहीं, इस कार का टॉप वेरिएंट लेने पर 24.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम) लगेंगे।
ये भी पढ़ें- Tesla का जलवा या BYD की तेजी? जानिए दुनिया की सबसे पॉपुलर EV Cars की लिस्ट