Maruti Suzuki XL7: मारुति सुजुकी की कार भारत के साथ विदेशी मार्केट में लगातार धमाल मचा रही है। कंपनी की XL7 माइलेज और फीचर्स के मामले में काफी आगे है। हालांकि, यह अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। यह 42 लीटर फ्यूल टैंक के साथ मिलता है।  

मारुति सुजुकी कार शुरुआत से ही भारतीय ग्राहकों का दिल जीतती आई है। कंपनी कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक धांसू माइलेज और फीचर्स वाली कार पेश करती है। कम बजट में मारुति ग्राहकों को बेस्ट विकल्प देती है। इसी भरोसे कंपनी ने अपनी सबसे सर्वश्रेष्ठ कार 7 सीटर Maruti Suzuki XL7 को नए अवतार में पेश किया है। हालांकि, यह कार फिलहाल भारत में नहीं आई है। इसके 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर आप भी एक ऐसी ही कार घर लाने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। चलिए आज हम आपको इस कार की पूरी खासियत के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki XL7 इंजन और क्षमता

Maruti Suzuki XL7 में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 bhp की पावर और 137 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कार को उच्च परफॉर्मेंस और स्मूद ड्राइविंग बनाने के लिए कंपनी ने इसका इंजन दमदार बनाया है। आपको इंजन के साथ 4 स्पीड या 6 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है।

Maruti Suzuki XL7 माइलेज

Maruti Suzuki XL7 माइलेज के मामले में भी किसी से कम नहीं है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह कार 20.27 km/l माइलेज देने की क्षमता रखता है। इसका फ्यूल टैंक 45 लीटर का होता है। इसका मतलब एक बार इसकी टंकी फुल करने के बाद 900 से 990 किलोमीटर तक आसानी से चल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna 2025: 32 kmpl माइलेज और लग्जरी फीचर्स के साथ धमाल मचाने आई ह्युंडई कार

Maruti Suzuki XL7 ब्रेक और सस्पेंशन

Maruti Suzuki XL7 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो फ्रंट के पहियों में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं, जबकि पीछे में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सस्पेंशन में आगे की ओर और झटकों से छुटकारा के लिए Macapherson Strut with Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ Torsin Beam with Coil Spring सस्पेंशन मिलता है।

Maruti Suzuki XL7 इंटीरियर

Maruti Suzuki XL7 की इंटीरियर में जाएं, तो कंपनी द्वारा इसमें बोल्ड और स्पोर्टी लुक के साथ LED हेडलाइट, DRLs, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ड्युअल टोन ब्लैक और रूफ रेल्स जैसा इंटीरियर में फीचर्स मिलते हैं। इसमें शानदार ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलता है।

  • LED हेडलाइट्स
  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • ड्युअल टोन ब्लैक
  • रूफ सेल्स
  • ग्राउंड क्लियरेंस

Maruti Suzuki XL7 स्मार्ट फीचर्स

मारुति सुजुकी XL7 में पूरी तरह से स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी का मिश्रण देखने को मिलता है। आईए उसपर नजर डालते हैं:

  • 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • Android Auto और Apple CarPlay
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन
  • क्रूज कंट्रोल
  • कीलेस एंट्री
  • मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • रियर AC वेंट्स

Maruti Suzuki XL7 कीमत और EMI Plans

भारत में लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki XL7 की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए तक हो सकती है। फाइनेंस के लिए आपको 2,00,000 रुपए डाउनपेमेंट देने पड़ सकते हैं। उसके बाद बची हुई राशि को EMI के जरिए जमा कर सकते हैं। उसके लिए मंथली EMI करीब 15,180 रुपए बनने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- डीजल कारों के इंजन में यूरिया क्यों भरवाया जाता है? पीछे की वजह जानकर रह जाएंगे दंग