Best SUV under 15 lakh: 2025 में भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 डीजल SUV। इनके फीचर्स माइलेज, और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से कौन सी गाड़ी अच्छी रहेगी? जानें यहां।  

Best Diesel SUV in India: भारत में धीरे-धीरे SUV के साथ EV कार का क्रेज बढ़ता जा रहा है।  बाजार का रूख भले इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट हो रहा हो, हालांकि अभी भी एक ऐसा वर्ग है जो डीजल गाड़ियों को पसंद करता है। ऐसे में आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको किफायती डीजल SUV की लिस्ट बताएंगे। जो बेहतर माइलेज के साथ ज्यादा टॉर्क देती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

1 Mahindra Bolero

लिस्ट में पहले नंबर पर महिंद्रा बोलेरो का नाम है, जिसकी कीमत 9.79 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलता है। ये कार 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

क्यों खरीदें- जो लोग भड़कीली दिखने वाली गाड़ियां या फिर लैडर फ्रेम पसंद करते हैं, उनके लिए बढ़िया विकल्प है। ये कार 7 सीटर है, जिस ग्रामीण कारण ये इलाकों में ज्यादा पसंद की जाती है।

2) Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO को पहले XUV300 के नाम से जाना जाता था। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन देखें तो ये 1.5-लीटर के टर्बो इंजन संग आती है। साथ में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT ऑप्शन देखने को मिलता है। कंपनी दावा करती है कि ये कार 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

क्यों खरीदें - ये कार एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में प्रीमियम लगती है। यदि आप कार में क्लास ढूंढ रहे हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

3) Kia Sonet

Kia Sonet के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.79 लाख रुपए से शुरू है। खासियत देखें तो इसमें 1.5-लीटर का CRDI डीजल इंजन लगा है, जो 114BHP की पॉवर और 250NML का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 24.1 किमी प्रति लीटर तक मैनुअल माइलेज देती है।

क्यों खरीदें- कार की स्टाइलिश डिजाइन, वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम इंटीरियर चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन।

4) Tata Nexon

भारत में टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर रेवोटॉर्क टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। AMT में ये  24.08 किमी प्रति लीटर तो मैनुअल में 23.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

क्यों खरीदें- बेहतरीन और मजूबत बनावट। पावरट्रेन ऑप्शन, जिस वजह से लंबी दूरी तय करने वालों के लिए बढ़िया विकल्प।

5) Hyundai Creta

डीजल गाड़ियों के तौर पर हुंडई क्रेटा भी बहुत पसंद की जाती है, जिसकी कीमत 12.69 लाख रुपए से शुरू होती है। ये 1.5 लीटर के डीजल इंजन संग आती है। साथ में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्प मिलता है। ये गाड़ी मैनुअल मोड पर 21.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

क्यों खरीदें- ये पॉपुलर मिड साइज SUV है। जो फीचर लोडेड केबिन संग आती है। जो रॉयल लुक देने के लिए परफेक्ट है।

नोट- यहां बताई गईं कीमतें एक्स शोरूम की हैं। इनमें बीमा, अन्य चार्जेस जुड़ने पर दाम बढ़ सकते हैं। ऐसे में कुछ भी खरीदने से पहले ऑफिशियल साइट जरूर विजिट करें।