- Home
- Auto
- Bikes
- Ola और Bajaj को धूल चटाकर TVS iQube बना देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Ather और Bajaj का हाल
Ola और Bajaj को धूल चटाकर TVS iQube बना देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Ather और Bajaj का हाल
5 Most Selling e-Scooter in July 2025: टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है। टीवीएस और एथर जैसी कम्पनियां ग्राहकों को दमदार स्कूटर ऑफर कर रही हैं। आइए जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 ES पर नजर डालते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड
देश में डेली कम्यूटिंग के लिए अभी भी लोग टू व्हीलर का इस्तेमाल अधिक करते हैं। इस सेगमेंट में जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, ठीक उसी प्रकार इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड भी तेजी से आगे बढ़ा है। बीते महीने जुलाई 2025 में पॉपुलर कंपनी टीवीएस कंपनी की आईक्यूब (iQube) सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना। वहीं, हीरो विदा और एथर की मांग भी ग्राहकों के बीच काफी रही है। चलिए हम आपको जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्कूटरों के बारे में जानकारी देते हैं।
हीरो विडा (Hero Vida)
जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा सेल होने वाले स्कूटरों कि इस सूची में पांचवें नंबर पर हीरो विडा का नाम आता है। इस गाड़ी को जुलाई में 10 हजार 501 कस्टमर्स मिले हैं। पिछले वर्ष 2024 जुलाई की तुलना में लगभग दोगुनी सेल हुई है। बीते साल इस गाड़ी की 5,068 यूनिट्स सेल हुई थी, जो इस वर्ष 107% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
एथर (Ather)
इस सूची में चौथे नंबर पर आपको एथर का नाम आता है, जिसका इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय मार्केट में धूम मचा रहा है। पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 हजार 251 कस्टमर्स मिले हैं। साल 2024 में यही जुलाई महीने का आंकड़ा 10 हजार 218 यूनिट्स रहा था। इस साल कंपनी को 59% की लाजवाब बढ़ोतरी देखने को मिल गई है।
ओला एस 1 (Ola S1)
जुलाई 2025 में मोस्ट सेलिंग स्कूटरों के मामले में तीसरे नंबर पर ओला एस1 का नाम है। बीते महीने इस गाड़ी के 17 हजार 852 यूनिट्स सेल किए गए हैं। जुलाई 2024 में यही आंकड़ा 41 हजार 802 रहा था। इसका मतलब इस स्कूटर में इस वर्ष ग्राहकों को अधिक लाभ देखने को नहीं मिला है। इसी वजह से 57% की भारी गिरावट कंपनी को झेलनी पड़ गई है। इतना ही नहीं, ओला की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है।
बजाज चेतक (Bajaj Chetak)
इस सूची में दूसरे नंबर पर ग्राहकों के दिलों पर राज करना वाला बजाज चेतक का नाम आता है, जो रेट्रो मॉडर्न लुक के लिए पॉपुलर स्कूटर है। जुलाई 2025 में कंपनी ने इस स्कूटर के 19 हजार 683 यूनिट्स सेल किए हैं। साल 2024 में इस महीने का आंकड़ा 17 हजार 765 यूनिट्स रहा था। इसका मतलब सालाना स्तर पर 10.80% की उछाल देखने को मिली है। यह कंपनी का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube)
जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा सेल होने वाला स्कूटर टीवीएस आईक्यूब है। बीते महीने इस स्कूटर को 22 हजार 256 कस्टमर्स मिले थे। पिछले साल 2024 जुलाई महीने में यह आंकड़ा 19 हजार 655 रहा था। सालाना स्तर पर देखें, तो इसमें 13.23% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।