Honda CB125 Hornet: होंडा बाइक कंपनी ने अपनी सीबी125 होर्नेट से पर्दा उठा दिया है और अब जल्द ही भारत में इसकी एंट्री होने वाली है। 125cc इंजन के साथ यह मोटरसाइकिल एक नई कॉम्पटीटर के तौर पर चुनौती पेश कर सकती है। इसका वजह 124 किलोमीटर है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में होंडा कंपनी ने आखिरकार CB125 Hornet से पर्दा उठाकर एंट्री का रास्ता क्लियर कर दिया है। 125cc तगड़ी इंजन सेगमेंट में यह मोटरसाइकिल एक नई कॉम्पटीटर के तौर पर चुनौती पेश कर सकती है। कंपनी इस बाइक की बुकिंग 1 अगस्त, 2025 से शुरू करने वाली है। Honda CB125 Hornet में 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन और OBD-2B मानकों के साथ E20 फ्यूल सपोर्ट है। इस बाइक का कुल वेट 124 KG है। डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है। यह बाइक बेहतरीन हैंडलिंग प्रदान कर सकती है।

Honda CB125 Hornet इंजन कैपेसिटी

Honda CB125 Hornet के इंजन डिटेल्स की बात करें, तो यह 7,500 rpm पर 11 PS पावर और 6,000 rpm पर 11.2 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, यह बाइक एक्सलेरेशन के मामले में अपनी कैटेगरी में टॉप पर है। सिर्फ 5.4 सेकंड में यह 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- 471cc इंजन और 43.3 nm टॉर्क, ये रही Honda की सबसे धांसू स्पोर्ट्स बाइक, युवाओं के दिलों पर करती है राज

Honda CB125 Hornet सस्पेंशन और ब्रेक

Honda CB125 Hornet बाइक के रियर सस्पेंशन में 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट वाला मोनोशॉक सस्पेंशन लगा हुआ है। ब्रेकिंग में फ्रंट की ओर 240mm डिस्क और रियर की तरफ 130mm ड्रम शामिल हैं, जो सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) द्वारा डेडीकेटेड है। इस मोटरसाइकिल में आगे की ओर 80/100-17 ट्यूबलेस टायर और पीछे की तरफ 110/80-17 ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।

Honda CB125 स्मार्ट फीचर्स कनेक्टिवटी

Honda CB125 Hornet में 4.2 इंच TFT डिस्प्ले लगाया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवटी को सपोर्ट करता है। यह अपनी सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स वाली बाइक बन गई है। इस बाइक का डिजिटल इंटरफेस Honda के Roadsink ऐप से जुड़ता है। इस ऐप से टर्न -बाय-टर्न नेवीगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें स्प्लिट LED हैडलैंप और हाई सेट फ्रंट इंडिकेटर्स हैं। इस बाइक को 4 टू-टोन पेंट स्कीम में खरीद पाएंगे।

Honda CB125 Hornet कीमत और टक्कर

Honda CB125 Hornet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.25 लाख रुपए हो सकती है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS125, TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125 से होने वाला है।

ये भी पढ़ें- ये रही Bajaj की 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिल, आपकी बजट में कौन-सी होगी बेस्ट?