ये रही Bajaj की 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिल, आपके बजट में कौन-सी होगी बेस्ट?
Bajaj 5 Expensive Bikes: बजाज कंपनी ने भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में शुरुआत से ही दबदबा बना रखा है। इस कंपनी की सस्ती से लेकर महंगी बाइक्स भी मार्केट में उपलब्ध है। Bajaj Dominar से लेकर Bajaj Pulsar तक ऐसी कई गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बजाज मोटरसाइकिल की भारी डीमांड
इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में बजाज कंपनी की टू व्हीलर धूम मचाती हैं। कंपनी द्वारा बनाई गई बाइक्स लोगों को खूब पसंद आती है। अपनी ग्राहकों को हैप्पी रखने में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही और दमदार इंजन वाली बाइक मार्केट में लॉन्च कर रही हैं।
माइलेज में दमदार
Bajaj की बाइक्स दमदार माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं। इस कंपनी की कई ऐसी मोटरसाइकिलें हैं, जो 70 से अधिक का माइलेज देती हैं। इसके अलावा Bajaj Pulsar और Bajaj Dominar जैसी बाइक्स भी मार्केट में आती हैं, जो पावरफुल इंजन के साथ दमदार माइलेज देने में सक्षम है।
बजाज की 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिल
इसी बीच आज हम आपको Bajaj कंपनी की 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिलों के बारे में बताएंगे। इन बाइक्स ने भारतीय सड़कों पर जमकर धमाल मचाया है। इसके अलावा हम आपको इन 5 गाड़ियों की इंजन और उसकी क्षमता के बारे में भी जानकारी देंगे।
Bajaj Dominar 400
बजाज कंपनी की सबसे महंगी मोटरसाइकिलों की लिस्ट में नंबर वन पर Bajaj Dominar 400 का नाम आता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है। यह 373.3cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। बाइकदेखो के मुताबिक, यह 27 km/l तक माइलेज देती है।
Bajaj Dominar 250
दूसरे नंबर पर Bajaj Dominar 250 का नाम लिस्ट में शामिल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपए है। इसमें 248.77cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। यह 26.63 bhp PS पावर और 27.4 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइकदेखो के मुताबिक, बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Bajaj Pulsar NS400Z
तीसरे नंबर पर Bajaj का ही NS400Z का नाम लिस्ट में आता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,92,338 रुपए है। इसमें 373.3cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। यह 43 PS पावर और 35 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइकदेखो के अनुसार, यह बाइक 34 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
Bajaj Pulsar RS200
चौथे नंबर पर Bajaj Pulsar RS200 का नाम आता है। इस बाइक की (एक्स शोरूम दिल्ली) कीमत 1.84 लाख रुपए है। यह 199.5cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्ट इंजन साथ आती है, जिसमें 24.5 PS पावर और 18.74 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 35 km/l तक माइलेज देती है।
Bajaj Avenger Cruise 220
Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक इस सूची में पांचवें नंबर पर आती है। इस बाइक की कीमत करीब 1.46 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह बाइक 249.07cc, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आती है, जिसमें 24.05 PS पावर और 21.05 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। बाइकवाले के दावे के मुताबिक, यह 39 km/l तक माइलेज देती है।