Tubeless tyre vs tube tyre which is better: ट्यूब - ट्यूबलेस टायरमें क्या अंतर है? यहां जानें कौन सा टायर गाड़ी के लिए मुफीद रहेगा,फायदे-नुकसान और इस्तेमाल के तरीके।
कार और बाइक हर घर की बेसिक जरूरत बन गई है, दो कदम से 200 किलोमीटर तक अब ये कार-बाइक साथ निभाते हैं, यही वजह से बाजार में एक से बढ़कर हाइटेक गाड़ियां मौजूद हैं। कार खरीदें या फिर बाइक ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर के बारे में सुना होगा, ऐसे में जानते हैं आखिर दोनों के बीच क्या फर्क हैं और किसी खरीदना फायदेमंद हो सकता है।
ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर में अंतर
पहले की गाड़ियों में अधिकतर कंपनियां ट्यूब टायर का इस्तेमाल करती थीं लेकिन अब इनकी जगह ट्यूबलेस टायर ने ले ली है। कार से लेकर बाइक और ट्रक में ये लगे होते हैं, ट्यूब टायर में हवा टायर की जगह अंदर मौजूद एक ट्यूब में होती थी जबकि ट्यूबलेस टायर में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। इसमें हवा पाइप की बजाय सीधे रिंज में भरी जाती है, जिस वजह से पंचर का खतरा कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें- 8.6 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार... BMW के अपडेटेड कार ने मचाया धमाल, मर्सिडीज से सीधा मुकाबला
ट्यूब टायर क्यों नहीं होते इस्तेमाल ?
ट्यूब टायर में गाड़ी चलते-चलते अचानक पंचर हो जाती हैं, जिस कारण हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है जबकि ट्यूबलेस टायर में हवा निकलने के बाद भी गाड़ी चलती रहती है और ट्रैवल के दौरान किसी तरह के परेशानी नहीं होती। इन्हें टायर ट्यूब के मुकाबले रिपेयर करना भी आसान है। यही वजह है अब ज्यादातर कंपनियां सहूलियत के लिए ट्यूबलेस टायर इस्तेमाल करती हैं।
ये भी पढ़ें- Hyundai Verna 2025: 32 kmpl माइलेज और लग्जरी फीचर्स के साथ धमाल मचाने आई ह्युंडई कार
ट्यूब या ट्यूबलेस में सबसे अच्छा कौन है?
ट्यूबलेस टायर ज्यादा बेहतर माने जाते हैं, ये पाइप वाले टायर के मुकाबले कम गर्मी पैदा करते हैं, जिस वजह से लाइफ बढ़ती है।
ट्यूबलेस टायर्स का जीवनकाल कितना होता है?
ये टायर्स की खासियत पर डिपेंड करता है लेकिन औसत आयु की बात करें तो ट्यूबलेस टायर्स 5 साल तक प्रभावी ढंग से काम करते हैं, इसके बाद बदलने की जरूरत होती है।
ट्यूबलेस टायर के नुकसान
- ट्यूबलेस टायर थोड़े महंगे होते हैं
- इन्हें नियमित रखरखाव की जरूरत होती है
- ट्यूबलेस टायर में रिम बैठाना थोड़ा मुश्किल काम है, इसके लिए उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है