Suzuki India Sales Data July 2025: जुलाई 2025 में कंपनी ने 96,029 यूनिट्स गाड़ियां बेची हैं। 17,571 यूनिट्स विदेशो में एक्सपोर्ट की गई हैं। सुजुकी इंडिया काप्लांट गुरुग्राम में है। वहां हरेक वर्ष लगभग 13 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होता है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: सुजुकी इंडिया ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में जुलाई 2025 में कई बाइक्स और स्कूटर्स बेची हैं। आंकड़े पर नजर डालें, तो कंपनी ने कुल 1,13,600 यूनिट्स सेल की है। ये आंकड़ा केवल घरेलू मार्केट का नहीं, बल्कि निर्यात का भी है। हालांकि, पिछले साल जुलाई, 2024 में सुजुकी ने बिक्री में थोड़ी कमजोर पड़ गई थी। लेकिन रिटेल यानी कस्टमर्स तक पहुंची गाड़ियों की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिली है।

जुलाई 2025 में इस कंपनी की लगी लॉटरी

बीते महीने जुलाई की ओर रुख करें, तो सुजुकी इंडिया ब्रांड ने पूरे देश में 96,029 यूनिट्स गाड़ियां बेची हैं। वहीं, 17,571 यूनिट्स विदेशों में एक्सपोर्ट की गई हैं। यह आंकड़ा पिछले साल यानी जुलाई 2024 में 1,16,714 यूनिट्स रही थी। जिसमें 1,00,602 यूनिट्स घरेलू मार्केट की थी और 16,112 यूनिट्स विदेशी भेजी गई थीं। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि भले ही डीलरशिप पर भेजी गईं गाड़ियों की संख्या अधिक नहीं है, लेकिन असली खरीदारी में लाजवाब ग्रोथ देखने को मिली है। देश में पिछले महीने 93,141 यूनिट्स सेल हुई, जो पिछले साल इसी जुलाई में 81,370 यूनिट्स के कंपेरिजन में 14% अधिक है।

इसे भी पढ़ें- विदेशों में धूम मचा रही हैं Tata Motors की देसी कारें, जुलाई में बेच डाले इतने यूनिट्स

कस्टमर्स ने जमकर खरीदी कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स

जिस तरह से सुजुकी ने ऑटो सेक्टर में गाड़ियां सेल की है, उसे देखते हुए अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्रांड कितना तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इस कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स खरीदने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके ऊपर कंपनी ने बताया कि इस परफॉर्मेंस को देखते हुए हमें काफी अच्छा लग रहा है। कंपनी ने ग्राहकों के प्रति भी आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अपकमिंग फेस्टिव सीजन में सुजुकी कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस को बनाए रखने के लिए तैयारी कर ली है।

भारत में यहां होता है 13 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन

Suzuki Motorcycle India, जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) की सब्सिडियरी है। वाहन बनाने वाली ब्रांड ने साल 2006 में भारत में अपने-अपने ऑपरेशन का शुभारंभ किया था। भारत में इसका प्लांट गुरुग्राम में स्थित है। वहां पर हरेक वर्ष 13,00,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन होता है। खासतौर पर यह कंपनी 150cc प्रीमियम बाइक्स और 125cc स्कूटर्स बनाती है, जो इंडियन सड़कों पर बेहतर परफॉर्मेंस करने में सक्षम होती हैं। आने वाले फेस्टिवल को देखते हुए कंपनी बाजार में मांग को समझते हुए ग्राहकों को जबरदस्त सेवा देने के लिए तत्पर है।

इसे भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम! जुलाई में बेच डाली 1.80+ लाख कारें, जानें कौन-सी बिकी सबसे ज्यादा?