FASTag Annual Pass: 15 अगस्त 2025 से देश में FASTag Annual Pass चालू होने जा रहा है। 3 हजार रुपए में एक साल या 200 ट्रिप मिलेगी। यह पास एनएच और एक्सप्रेस-वे पर मान्य होगा। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आप अपनी गाड़ी लेकर नेशनल हाईवे (NH) पर हमेशा सफर करते रहते हैं और हर बार आपको टोल पर रुकने वाली समस्या का सामना करना पड़ता है, आपके लिए गुड न्यूज आ गई है। जी हां, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 15 अगस्त, 2025 से FASTag Annual Pass स्टार्ट करने जा रहा है। इस पास के जरिए आप सिर्फ 3,000 रुपए देकर पूरे वर्ष या 200 Trip तक एनएच और एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी लेकर टोल-फ्री फर्राटे भर पाएंगे।

FASTag Annual Pass क्या होता है?

FASTag Annual Pass, एनएचएआई और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ओर से लॉन्च किया गया प्रीपेड टोल प्लान है। इसमें आप एक बार 3 हजार रुपए का पेमेंट कर देंगे, उसके बाद अपनी कार, जीप या वैन के साथ पूरे एक साल या 200 ट्रिप तक टोल फ्री सेवा का आनंद ले पाएंगे। यह नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे दोनों जगहों पर वैलिड होगा।

FASTag Annual Pass कब और कैसे चालू होगा?

FASTag Annual Pass आने वाले 15 अगस्त से देशभर में चालू हो जाएगा। इस पास का एक्टिवेशन Rajmargyatra मोबाइल एप्लीकेशन या NHAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा। आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन संख्या और फास्टैग डिटेल वेरीफाई करना होगा। उसके बाद 3,000 रुपए पेमेंट करते ही 2 घंटे के भीतर पास चालू हो जाएगा। इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- आप भी चालान कटने के बाद समय पर नहीं भरते हैं पैसे? जान लीजिए इस गलती की सजा

FASTag Annual Pass कहां मान्य होगा और कहां नहीं ?

  • यह केवल NHAI के नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर यह मान्य होगा।
  • FASTag Annual Pass स्टेट हाइवे, सिटी टोल या पार्किंग पर काम नहीं करेगा। वहां पर आपका पास सामान्य तरीके से चार्ज होगा।

FASTag Annual Pass की वैलिडिटी और लिमिट क्या होगी?

इस पास में एक साल या 200 ट्रिप तक यात्रा कर सकते हैं। इसकी लिमिट पूरी होते ही आपका पास दोबारा से सामान्य मोड पर आ जाएगा। ऐसे में दोबारा लाभ लेने के लिए फिर से रिचार्ज करना होगा।

FASTag Annual Pass कौन ले सकता है?

इस पास का इस्तेमाल सिर्फ प्राइवेट नॉन कमर्शियल (कार, जीप और वैन) के लिए किया जाएगा। यह टैक्सी, बस या फिर ट्रक के लिए मान्य नहीं होगा।

FASTag Annual Pass के क्या फायदे हैं?

इस पास को लेने से सालाना करीब 7 हजार रुपए तक बचत हो सकती है। टोल प्लाजा पर रुकने का लफड़ा नहीं रहेगा। कम ट्रैफिक की समस्या और फ्यूल की बचत होगी। इसके अलावा बार-बार रिचार्ज करने की झंझट नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें- FASTag को लेकर होशियारी दिखाने वाले ड्राइवरों पर अब होगा एक्शन, जानें क्या बनाए गए हैं नए नियम?