Traffic Challan Rules: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए चालान सही समय पर नहीं भरना परेशानी का कारण बन सकता है। आपकी यह छोटी सी गलती कानूनी मुसीबत बन सकती है और मामला कोर्ट तक जा सकता है। ऐसा करने से आपकी गाड़ी जब्त भी हो सकती है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की कोई कमी नहीं है। हालांकि, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर उसका खामियाजा भी चालान के जरिए भुगतना पड़ता है। इस चालान को कानूनी तौर पर 2 महीने (60 दिन) के भीतर भरना पड़ता है। अगर आपके निर्धारित समय के मुताबिक चालान नहीं जमा किया, तो वर्चुअल कोर्ट तक मामला पहुंच जाता है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह उठता है, कि मामला वर्चुअल कोर्ट ने जाने के पश्चात भी चालान नहीं भरा जाए तब क्या होगा? आईए हम इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ट्रैफिक चालान को कितने दिनों के भीतर भरना जरूरी?

अगर आपने गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है और आपके ऊपर चालान कट चुका है, तो उसे 60 दिनों के भीतर भरना होगा। ऐसा नहीं करने पर यह मैटर वर्चुअल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके जरिए आप घर बैठे ही चालान भर सकते हैं या फिर केस को चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन, 90 दिनों (3 महीने) तक आपने वर्चुअल कोर्ट में भी चालान नहीं भरा, तो यह मामला काफी हद तक आगे बढ़ जाएगा। मैटर स्थानीय अदालत में ट्रांसफर किया जाता है।

ये भी पढ़ें- कार की टंकी फुल करवाने का रखते हैं शौक? दिमाग में जरूर घुसा लें ये महत्वपूर्ण बातें

फिजिकल कोर्ट में मामला जाने पर क्या कार्रवाई होगा?

आपके ऊपर कटा चालान का मैटर जब फिजिकल कोर्ट में पहुंचता है, तब उसके बाद अदालत उस व्यक्ति के नाम पर समन भेजती है। ऐसे में एक तय हुई तारीख के दिन आपको कोर्ट में पेश होना पड़ता है। अगर इस बात को व्यक्ति सीरियसली नहीं लेकर नजरअंदाज कर देता है, तो कोर्ट उसे गैर-जमानती तक वारंट भेज देती है।

लगातार चालान को अनदेखा करने पर क्या हो सकता है?

अगर ट्रैफिक का उल्लंघन करने पर कटे हुए चालान को लगातार अनदेखा किया जाए, तो संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) उस व्यक्ति के वाहन को ब्लैकलिस्ट कर सकता है। ऐसे में गाड़ी का इंश्योरेंस रिन्यू करवाना, सेल करना या किसी दूसरे स्टेट में ट्रांसफर कराना कठिन हो जाता है। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी को सील भी कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Car की 'हेल्थ' को रखें मेंटेन ! जानें वो 5 ट्रिक्स जो बढ़ाएंगी उम्र