जांजगीर-चांपा में खिलौनों के लिए झगड़ रहीं बच्चियों पर पिता का कहर, एक की मौत
Aug 19 2024, 08:33 AM ISTछत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में खिलौनों के लिए झगड़ रही दो बच्चियों पर पिता ने गुस्से में हमला कर दिया। पिता की बेरहमी से पिटाई के कारण 6 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 8 साल की बच्ची अस्पताल में गंभीर हालत में है।