Sanjay Chaturvedi

sanjay.chaturvedi@asianetnews.in

    Sanjay Chaturvedi
    मैने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से M.Com किया है। इसके साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) से PGDCA का कोर्स किया है। इसके बाद द सूत्र, नेशन मिरर व अग्निबाण न्यूज में मे फ्री लांसर वर्क करने का 1 साल का अनुभव है।
      • All
      • 3190 NEWS
      • 156 PHOTOS
      • 18 VIDEOS
      • 1 WEBSTORIES
      3364 Stories by Sanjay Chaturvedi
      Asianet Image

      झारखंड में धूमधाम से मनी ईद, नमाजियों ने खुदा की इबादत में पढ़ी नमाज, प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर

      Jul 10 2022, 11:34 AM IST

      रांची. पूरे राज्य में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व रविवार को लोगों द्वारा धूम-धाम से मनाया जा रहा है। राज्य के तमाम बड़े और छोटे मसजिदों में नमाज अदा कराई गई। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक राज्य के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मस्जिदों के इमामों ने बकरीद पर्व क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। जिसके बाद लोग कुर्बानी के प्रबंध में लग गए। इधर, बकरीद को लेकर पूरे राज्य में पुलिस और प्रशासन अलर्ट ओर है। सभी संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है। बड़े-बड़े मसजिदों में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोर्स तैनात है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की का रही है। इससे पहले 9 जुलाई के शाम पूरे राज्य में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस शांति बनाए रखने की अपील लोगों से की थी। पुलिस से सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। राज्य में अभी तक कहीं कोई उपद्रव की सूचना नहीं है।  नमाज अदा कर लोगों ने अमन और चैन की दुआ मांगी। 

      Top Stories