Sanjay Chaturvedi

sanjay.chaturvedi@asianetnews.in

    Sanjay Chaturvedi
    मैने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से M.Com किया है। इसके साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) से PGDCA का कोर्स किया है। इसके बाद द सूत्र, नेशन मिरर व अग्निबाण न्यूज में मे फ्री लांसर वर्क करने का 1 साल का अनुभव है।
      • All
      • 3190 NEWS
      • 156 PHOTOS
      • 18 VIDEOS
      • 1 WEBSTORIES
      3364 Stories by Sanjay Chaturvedi
      Asianet Image

      झारखंड में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, सीएम ने रखी आधारशीला, अब एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधाएं

      Jul 29 2022, 06:59 PM IST

      रांची (झारखंड). झारखंड को निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को धुर्वा में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आधारशिला रखी। मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे, जिडको के एमडी, उद्योग निदेशक जीतेंद्र सिंह और अन्य मौजूद थे। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आधारशीला कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन परिषद की तरफ से 1.87 करोड़ रुपये की संवर्धन राशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम में सिडबी और झारखंड सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौता किया गया। समझौते के दस्तावेज पर सिडबी के मुख्य महा प्रबंधक संजय गोयल और उद्योग सचिव वंदना डाडेल ने हस्ताक्षर किया। इससे पूर्व निर्यात संबंधी गतिविधियों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने राज्य निर्यात संवर्धन समिति और जिला निर्यात संवर्धन समिति का गठन किया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण में जुडको परियोजना के निष्पादन के लिए एक तकनीकी और कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कर बुनियादी सुविधा को बढ़ावा देने का काम करेगी। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, रांची कृषि खाद्य उत्पाद, कपड़ा, तसर उत्पाद और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात को बढ़ावा देगा। 

      Top Stories