केट हडसन को 'द डेविल वियर्स प्रादा' फिल्म छोड़ने का अफ़सोस
Feb 22 2025, 02:06 PM ISTकेट हडसन ने 2006 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'द डेविल वियर्स प्रादा' को ठुकराने पर अफ़सोस जताया। उन्होंने बताया कि समय की कमी के कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं, जिसमें ऐनी हैथवे, एमिली ब्लंट और मेरिल स्ट्रीप ने अभिनय किया था।