Mahima Singh

  • All
  • 227 VIDEOS
227 Stories by Mahima Singh
Asianet Image00:45

Sushant Singh Rajput के हमशक्ल सचिन तिवारी ने शेयर की अपनी फोटो; फैंस हुए शॉक

Jul 20 2020, 01:00 PM IST

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके हमशकल की फोटो वायरल हो रही हैं। सुशांत के हमशक्ल का नाम सचिन तिवारी हैं। सचिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर सचिन के 17 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर सचिन ने हाली ही में तस्‍वीर शेयर की। इस पर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'जिंदगी वही है जब आप दूसरी योजनाओं को बनाने में व्यस्त होते हैं।' जैसे ही सचिन ने अपनी तस्‍वीर शेयर की, सुशांत के फैंस के होश उड़ गए। लोगो ने सचिन की फोटो पे खूब कमैंट्स किए। एक यूजर ने पूछा, ''सुशांत की बायॉपिक में कब आओगे? 

Top Stories