आज (29 दिसंबर, गुरुवार) पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। गुरुवार को पहले पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र होने से मुद्गर और उसके बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र होने से छत्र नाम के 2 शुभ योग इस दिन बन रहे हैं। इनके अलावा इस दिन व्यातीपात और वरीयान नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन बन रहे हैं।