Aaj Ka Panchang: 21 जून, बुधवार को पुष्य नक्षत्र होने से मातंग नाम का शुभ योग बनेगा। साथ ही इस दिन व्याघात और हर्षण नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:28 से 2:09 तक रहेगा।
21 जून, बुधवार को पुष्य नक्षत्र दिन भर रहेगा, जिससे मातंग नाम का शुभ योग बनेगा। साथ ही इस दिन व्याघात और हर्षण नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…
Aaj Ka Panchang: 20 जून, मंगलवार को पुनर्वसु नक्षत्र होने से सुस्थिर नाम का शुभ योग बनेगा। साथ ही इस दिन ध्रुव और व्याघात नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 3:49 से शाम 5:30 तक रहेगा।
20 जून, मंगलवार को मंगलवार को पुनर्वसु नक्षत्र होने से सुस्थिर नाम का शुभ योग बनेगा। राहुकाल दोपहर 3:49 से शाम 5:30 तक रहेगा। मंगलवार को चंद्रमा मिथुन राशि से निकलकर कर्क में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा दिन…
19 जून, सोमवार से आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि का आरंभ होगा। सोमवार को कालदंड, धूम्र, वृद्धि और ध्रुव नाम 4 योग बनेंगे। राहुकाल सुबह 7:26 से 9:06 तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…
19 जून, सोमवार को आर्द्रा नक्षत्र होने से कालदंड और इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र होने से धूम्र नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन वृद्धि और ध्रुव नाम 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 7:26 से 9:06 तक रहेगा।
Weekly Love Rashifal June 2023: लव लाइफ पर वैसे तो सभी ग्रह असर डालते हैं कि सबसे ज्यादा प्रभावित शुक्र और गुरु ग्रह करते हैं। धर्म ग्रंथों में शुक्र जहां दैत्यों के गुरु बताए गए हैं, वहीं गुरु देवताओं के। लव लाइफ पर इनका असर देखने को मिलता है।
Weekly Horoscope June 2023: जून 2023 का तीसरा सप्ताह शुरू होने वाला है। इस सप्ताह में कई व्रत त्योहार मनाए जाएंगे, इसलिए ये काफी खास रहेगा। शनि के वक्री होने का प्रभाव इसी सप्ताह से सभी राशियों पर दिखाई देगा।
18 जून, रविवार को पहले मृगशिरा नक्षत्र होने से सौम्य नाम का शुभ योग और इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र होने से ध्वांक्ष नाम का अशुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन गण्ड और वृद्धि नाम 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल शाम 5:30 से 7:10 तक रहेगा।
18 जून को आषाढ़ अमावस्या का स्नान-दान किया जाएगा। इस दिन सौम्य, ध्वांक्ष, गण्ड और वृद्धि नाम 4 योग बनेंगे। रविवार को चंद्रमा मिथुन राशि में, सूर्य मिथुन राशि में, गुरु और राहु मेष राशि में रहेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…