22 सितंबर, शुक्रवार को पहले ज्येष्ठा नक्षत्र होने से चर और इसके बाद मूल नक्षत्र होने से सुस्थिर नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन आयुष्मान और सौभाग्य नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 10:49 से दोपहर 12:19 तक रहेगा।
21 सितंबर, गुरुवार को पहले अनुराधा नक्षत्र होने से आनंद नाम का शुभ योग और इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र होने से कालदण्ड नाम का अशुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, प्रीति और आयुष्मान नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे।
21 सितंबर को राहुकाल दोपहर 01:50 से 03:20 तक रहेगा। इस दिन पहले अनुराधा नक्षत्र होने से आनंद नाम का शुभ योग और इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र होने से कालदण्ड नाम का अशुभ योग बनेगा। इनके अलावा सर्वार्थसिद्धि, प्रीति और आयुष्मान नाम के योग भी रहेंगे।
20 सितंबर, बुधवार को पहले विशाखा नक्षत्र होने से प्रजापति और इसके बाद अनुराधा नक्षत्र होने से सौम्य नाम का शुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, विषकुंभ और प्रीति नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे।
19 सितंबर मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग रहेंगे। इनके अलावा इस दिन वैधृति और विषकुंभ नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे।
Ganesh Chaturthi 2023 Ka Rashifal: 19 सितंबर, मंगलवार को गणेश चतुर्थी है। इस दिन घर-घर में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंगलवार को स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग रहेंगे।
18 सितंबर, सोमवार को पहले चित्रा नक्षत्र होने से मुद्गर नाम का अशुभ योग और इसके बाद स्वाति नक्षत्र होने से छत्र नाम का शुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन इंद्र और वैधृति नाम के 2 अन्य शुभ योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 07:48 से 09:19 तक रहेगा।
September 2023 Weekly Horoscope: सितंबर 2023 का तीसरा सप्ताह 18 से 24 तारीख तक रहेगा। ये सप्ताह हिंदू पंचांग के भाद्रपद मास के अंतर्गत रहेगा। इस सप्ताह में हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ऋषि पचंमी आदि व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे।