लोग अकसर google पर सर्च करते मिल जाएंगे कि यूट्यूब के जरिये पैसा कैसा कमाएं? आपको मिलवाते हैं बिहार के एक ऐसे ही युवा से; जो कभी कुछ हजार की नौकरी के लिए परेशान था, लेकिन आज लखपति है। आज इसे सक्सेस यूट्यूबर के तौर पर जाना जाता है। ये हैं बिहार के हर्ष राजपूत।