WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने का फैसला किया है। साक्षी मलिक ने कहा कि कानूनी लड़ाई कोर्ट में जारी रहेगी।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में से एक साक्षी मलिक ने दावा किया कि परिवार को धमकी मिलने के चलते नाबालिग ने बयान बदला। इसपर नाबालिग के पिता ने कहा है कि परिवार को धमकी नहीं मिली है।
पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा है कि बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) द्वारा पहलवानों के साथ किए गए यौन उत्पीड़न मामले में न्याय मिलने के बाद ही विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान एशियन गेम्स (Asian Games) में हिस्सा लेंगे।
कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने बताया है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने किस तरह महिला पहलवानों के साथ सबके सामने छेड़छाड़ किया। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान विरोध प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज केस में पुलिस 15 जून को चार्जशीट फाइल करेगी। इसके बाद वह बयान देंगे।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag) के साथ पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की बैठक हुई है। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।
महिला पहलवानों के आरोपों में फंसे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस और एसआईटी की टीम रविवार रात गोंडा के नवाबगंज स्थित विष्णोहरपुर गांव पहुंची।
पहलवान साक्षी मलिक (Sakshee Malikkh) भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ चल रहे आंदोलन से पीछे हट गईं हैं। इस खबर को साक्षी ने गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि इंसाफ की लड़ाई से पीछे नहीं हटी हूं।
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों (Wrestlers Protest) से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है। करीब दो घंटे तक बैठक चली।
भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पार्टी आला कमान ने बृजभूषण को इस मामले में बयान देने से मना किया है।