Vidya Balan fat to fit diet plan and tips: विद्या बालन ने बिना एक्सरसाइज के वेट लॉस किया अपनी एंटी इंफ्लामेटरी डाइट से। जानें उनके वेट लॉस टिप्स, जिनमें शामिल है सूजन कम करने वाले फूड्स का सेवन और हेल्दी फूड्स से किनारा।
विद्या बालन ने यूं तो कई बेहतरीन किरदार निभाए लेकिन उन्हें खासतौर पर फिल्म भूल भुलैया में मोनजुलिका के रोल के लिए याद किया जाता है। खबरों की मानें तो विद्या दोबारा अपना किरदार भूल भुलैया 2 में दोहरा सकती है।