बीते शुक्रवार को सतीश चंद्र ने वृंदावन पहुंचकर ब्राहम्ण समाज को भोजन कराया। सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि यहां मैं बचपन से आ रहा हूं। भगवान के धाम की यह दुर्दशा देखकर मन विचलित होता रहा। मैं राजनीति में आया तो अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से कहा कि ठाकुरजी की इस नगरी का सौंदर्यीकरण करवा दें। उस समय यहां काफी काम हुआ। सतीश मिश्र ने कहा कि कुछ लोग भगवान श्रीराम का नाम लेते हैं, लेकिन सीताजी का नाम भूल जाते हैं।