रियलिटी शो 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन के दौरान उर्फी जावेद ने खुलासा किया कि उन्होंने दो साल से ब्रा नहीं पहनी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां ही उन्हें लिंजरी खरीदकर देती थीं और उन्हें स्पोर्ट्स ब्रा के बारे में भी नहीं पता था।
Uorfi Javed Hipster Saree: उर्फी जावेद ने अपनी नई वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन की गई एक बोल्ड साड़ी पहनी। जिसमें एक बोल्ड कटआउट था जो कि सबका ध्यान बार-बार खींचता दिखा।
उर्फी जावेद ( Uorfi Javed ) अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वे एक पब के बाहर नशे में धुत पाई गईं हैं। उन्होंने पैप्स से बेखौफ अंदाज़ में कहा- "बहुत पी रखी है यार, जाने दो"