स्वरा भास्कर ने यूएपीए को लेकर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि एक राज्य है जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है, जिसके लिए हम प्रार्थना तक नहीं करना चाहते।
स्वरा भास्कर ने खुलास किया था कि उन्हें हमेशा से ही परिवार और बच्चे की ख्वाहिश थी। मुझे लगता है कि अडॉप्शन एक ऐसा रास्ता है, जिससे मैं अपने इस सपने को पूरा कर सकती हूं। सौभाग्य से भारत में, राज्य एकल महिलाओं को गोद लेने की अनुमति देता है।
स्वरा भास्कार का विवादों से गहरा नाता है। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। हालांकि एक्ट्रेस उनका मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे भी नहीं हटती है। ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है। जब स्वरा को एक यूजर ने निशाने पर लिया तो उन्होंने बेहतरीन जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया।