बिग बॉस (Bigg Boss 15 Finale) सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल पहुंचीं। शो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को याद कर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काफी इमोशनल हो गईं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गईं।
बिग बॉस (Bigg Boss 15 grand finale) के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। फिनाले की शूटिंग के लिए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और विनर भी सेट पर पहुंचे। बता दें कि इस बार शहनाज गिल भी फिनाले में परफॉर्म करती नजर आएंगी।
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली है। उन्होंने बिना एक शब्द लिखे एक फोटो के जरिए अपने दिल की बात सिद्धार्थ शुक्ला तक पहुंचा दी। एक्टर के फैंस भी उन्हें आज याद कर रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के गम से ना ही शहनाज गिल उभर पाई है और ना ही उनके फैंस। उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। ऐसे में उनका नया सॉन्ग आना फैंस के लिए काफी इमोशनल मूमेंट साबित होता नजर आ रहा है।
टीवी से साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का हाल ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उनसे जुड़ी कई सारी अनसुनी बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सिद्धार्थ शुक्ला, जिन्होंने महज 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया इसी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। कूपर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ओशिवारा पुलिस थाने को सौंपी गई रिपोर्ट में किसी भी तरह की आशंका जाहिर नहीं की है।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। उनके निधन की खबर सुनकर शहनाज गिल काफी शॉक्ड और उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। अपने दोस्त को खोने के गम में वे पूरी तरह से टूट गई है। वे अपने होश खो बैठी है और इतने सदमे में है कि मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhath Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया है। 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है।