वीडियो डेस्क. मध्य प्रदेश में कोरोना से बुरा हाल है। कई मरीजों को अस्पताल बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड, आइसोलेशन में उपचार और अन्य मदद के लिए जारी किए गए 1075 हेल्पलाइन नंबर पर स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बगैर अपना परिचय दिए इंडेक्स मेडिकल कालेज में बेड की उपलब्धता की जानकारी ली। सामान्य व्यक्ति की तरह 1075 कॉल सेंटर पर फोन करके भोपाल में कोविड उपचार के लिए बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कॉल कर पूछा कि "मुझे भोपाल में बिस्तर चाहिए, कहां उपलब्ध है, एम्स में ऑक्सीजन बैड मिलेगा", जे.के. में मिलेगा, पीपुल्स में है, कितने बिस्तर हैं, ऑक्सीजन भी है ? उत्तर में मुख्यमंत्री श्री चौहान को कॉल सेंटर से बताया गया कि एम्स में ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं। जे.के. एवं पीपुल्स हॉस्पिटल गर्वमेंट फैसेलिटी में है, यहां भी बैड एवं ऑक्सीजन उपलब्ध है।