Meta कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेरिल पिछले 14 साल से कंपनी में काम कर रही थीं। 28 अगस्त, 1969 को वॉशिंगटन की एक ज्यूश फैमिली में पैदा हुईं शेरिल सैंडबर्ग ने गूगल में भी काम किया है।
शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) कंपनी में 14 साल बाद मेटा (Facebook) से हट रही हैं। यहां उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पद छोड़ने के बाद लिखा है। उनके फेसबुक पोस्ट पर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कमेंट करते हुए दिल छू जाने वाली बात कही है।