The trailer of Satish Kaushik last film Kaagaz 2 made fans emotional : Kaagaz 2 trailer: सतीश कौशिक ( Satish Kaushik ) ने अनुपम खेर ( Anupam Kher ) के साथ बेटी के लिए न्याय मांगा, दिवंगत एक्टर की आखिरी फिल्म पर फैंस इमोशनल हो गए ।
सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि वह होली मनाने दिल्ली गए थे। फिलहाल उनकी बॉडी को गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है। उनके निधन से टीवी स्टार्स भी शॉक्ड है। कईयों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी।