Samsung Galaxy Z Fold4 5G: कंपनी ने Z Fold4 और Z Flip4 कीमतों की घोषणा की है। गैलेक्सी Z Flip4 की कीमत 90,000 रुपए से कम हैं और गैलेक्सी Z Fold4 1,55,000 रुपये से कम में होंगे।
यदि आप Z सीरीज के फोन के नए लाइनअप पर नजर गड़ाए हुए हैं, जिस पर सैमसंग काम कर रहा है, तो यहां कुछ अच्छी खबर है। इच्छुक ग्राहक आज से सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।