घर के अंदर अभिजीत बिचकुले अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। 'वीकेंड के वार' में सलमान खान से फटकार सुनने के बावजूद भी बिचकुले खुद को बदल नहीं पा रहे हैं। हाल ही में जब शमिता ने उन्हें बेवकूफ कहा था तो उन्होंने शमिता के करियर पर सवाल उठाया।