दरअसल, अरबाज ने मलाइका को एक आम का डिब्बा भेजा है, जिसका वीडियो मलाइका ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए खुशी जताई है। उन्होंने लिखा है- इस ताजे आम के लिए अरबाज खान और आम वाला को धन्यवाद। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। एक-दूसरे से अलग होने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों के बीच इस तरह के तोहफे भेजने की खबर आई हो। अरबाज और मलाइका ने 19 साल की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला किया था। दोनों के अलग होने की कोई ठोस वजह भी सामने नहीं आई थी। तलाक के बाद उनके बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका को मिली।