Rupali ganguly Photos -

11 Stories
Asianet Image

Rupali Ganguly Birthday: ऐसे दिखते है TV की अनुपमा के रियल पति, बेटा होने पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Apr 05 2022, 12:23 PM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल प्ले कर रही रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में हुआ था। आपको बता दें कि जब रूपाली 7 साल की थी तभी से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। वे सबसे पहले अनिल कपूर और अमृता सिंह की फिल्म साहेब में नजर आई थी। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्ट रूपाली के पिता ही थे। रूपाली ने अपने करियर में कई नामी टीवी सीरियरों में काम किया। हालांकि, उन्होंने शादी करने के बाद अभिनय की दुनिया से ब्रेक ले लिया था। बता दें कि बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से 9 साल पहले शादी की थी। वैसे, तो रूपाली के ऑनस्क्रीन पति के बारे में सभी लोग जानते हैं लेकिन उनके रियल हसबैंड के बारे में कम ही लोगों को पता है। नीचे पढ़ें रूपाली गांगुली की जिंदगी से जुड़ी से कुछ खास बातें...

Top Stories