करीब तीन महीने पहले आई एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने नातू-नातू का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। इस बार यह वीडियो जूनियर एनटीआर और राम चरण का नहीं बल्कि दो बहनों अंकिता और अंतरा का है।