Asianet Image

IAS/IPS जैसा ही होता है एक RBI ऑफिसर, 70 हजार सैलरी, बंगले-गाड़ी जैसी सुविधाओं से चमक जाती है किस्मत

Jan 23 2021, 04:31 PM IST

करियर डेस्क. RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है जिसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है। इसमें बड़े-बड़े अधिकारी होते हैं जो सरकार के लिए काम करते हैं। दोस्तों क्या आपने कभी RBI से जुड़ी नौकरी या यहां काम करने वालों के बारे में सोचा है? नहीं तो हम आज आपको रिजर्व बैंक में आकर्षक और हाईप्रोफाइल नौकरी (High Profile Job) के बारे में बता रहे हैं। RBI ग्रेड B के पद पर कार्य करना बैंकिंग स्टूडेंट्स का सपना होता है। इसमें अच्छे पे स्केल के साथ पदोन्नति के अच्छे अवसर मिलते हैं। आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर (RBI Grade B Officer) को DA के साथ 60-70 हजार रुपये का वेतन मिलता है। जो कि वर्तमान में मासिक वेतन 75 हजार तक है। इसके साथ ही अधिकारी को 3BHK फ्लैट के साथ 180 लीटर पेट्रोल, बच्चों की शिक्षा आदि के लिए भत्ते दिए जाते हैं। अधिकारी को ट्रांसफर आदि या जरूरी काम के लिए दुनिया भर में घूमने के लिए सलाना एक लाख रुपये दिया जाता है। 

Top Stories