Rakhi sawant Videos -

61 Stories
Asianet Image01:35

Rakhi Sawant भूलीं 15 साल पुरानी दुश्मनी, Mika Singh के गले मिले और पैर छूकर बोलीं- ये तो मेरे दोस्त हैं

May 28 2021, 05:57 PM IST

वीडियो डेस्क। राखी सावंत (Rakhi Sawant) और मीका सिंह (Mika Singh) का एक वीडियो का वीडियो वायरल है।  जिसमें दोनों 15 साल पुरानी कंट्रोवर्सी को भूलाती नजर आ रही है। राखी सावंत कॉफी शॉप पर जब फोटोग्राफरों से बात कर रही थीं, तभी मीका सिंह ने वहां पहुंचकर राखी सावंत को हग किया उन्होंने कहा कि अब हम अच्छे दोस्त हैं।  मीका सिंह ने यह भी कहा कि अगर बिग बॉस चला है तो सिर्फ राखी की वजह से। राखी सावंत मीका सिंह के मुंह से ऐसा सुनकर उनके पैर छूने लगी थीं। बता दें, साल 2006 में मीका सिंह की बर्थडे पार्टी में राखी सावंत भी पहुंची थीं। केक काटने के दौरान मीका ने अचानक राखी को लिपलॉक कर लिया था, जिसके बाद राखी शॉक हो गई थीं। ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था और चर्चा में बना हुआ था।

Asianet Image01:26

Rakhi Sawant कॉफी शॉप वाले पर बुरी तरह भड़कीं, सरेराह सुनाने लगी खरी-खोटी

May 22 2021, 05:38 PM IST

वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा चर्चा में आ जाती हैं।  इसी क्रम में राखी (Rakhi Sawant) का एक वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमें वे कॉफी शॉप के बाहर खड़ी होकर पपाराजी मीडिया से बात कर रही हैं, तभी एक कर्मचारी आकर उन्हें फुटपाथ पर खड़े होने से मना करता है. ऐसे में राखी को गुस्सा आ जाता है और वे काफी शॉप वाले को खरी-खोटी सुना देती हैं। आपके बता दें राखी इन दिनों लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए भी खूब देखी जा रही हैं। हाल ही में उनका ग्रीन कलर के चिकन कुर्ते और व्हाइट पैंट में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे राह चलते लोगों से कहती दिखी थीं, “मास्क पहन..मास्क पहन..ओ उधर..डेढ़ शाना मत बन..कुछ हो जाएगा मैं बोलती हूं कोरोना आ जाएगा”
 

Asianet Image01:16

Rakhi Sawant का Mask ना लगाने वाले शख्स पर फूटा गुस्सा, कहा- मास्क पहन, आऊं उधर..

May 16 2021, 07:18 PM IST

वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा चर्चा में आ जाती हैं। इन दिनों पूरे देश में कोविड का कहर देखने को मिल रहा है। राखी भी कोविड को लेकर काफी जागरुक हैं। कोरोना से  जुड़े दिशा निर्देशों का कोई उल्लंघन करता दिखता है तो वो नाराज हो जाती हैं। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो सड़क चलते लड़कों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। राखी कुछ लड़कों के मास्क नहीं पहनने पर नाराज दिख रही हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं- मास्क पहन, मास्क पहन... आऊं उधर.. डेढ़ शाणा मत बन। कुछ हो जाएगा... मैं कहती हूं कोरोना आ जाएगा। यार मैं सड़क पर उतरकर सबको बोलती हूं मास्क पहनने के लिए। देखिए वीडियो 
 

Asianet Image01:08

सब्जियों का बिल देख दुकानदार पर भड़कीं Rakhi Sawant,रोड पर ही खूब किया हंगामा

Apr 17 2021, 04:42 PM IST

वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस  राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रह है। जिसमें वो सब्जी वाले से झगड़ती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महंगी सब्जी को देखते ही राखी का पारा बढ़ जाता है और वो गुस्से में अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं। राखी जैसी ही दुकानकार से सब्जी का भाव पूछती हैं हैरान रह जाती ह।  गुस्से में एक्ट्रेस कहने लगती हैं कि 1650 रुपये की कौन सी सब्जी होती है  500 तो समझ में आता है, लेकिन 1650 की कौन सी सब्जी होती है। मुझे नहीं चाहिए। 

Asianet Image01:04

Rakhi Sawant को नन्हीं फैन ने गिफ्ट किया इतने लाख का मोबाइल, तोहफा देख ऐसे थे एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन

Apr 06 2021, 03:13 PM IST


वीडियो डेस्क।  बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) शो की कंटेंस्टेंट रह चुकी राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने ड्रामों के चलते हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार राखी सावंत अपनी वजह से नहीं बल्कि अपनी एक फैन की वजह से चर्चा में हैं. क्योंकि इस फैन ने राखी को एक ऐसा खास तोहफा दिया है, जिसे भूल पाना उनके लिए बिलकुल आसान नहीं होगा।राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी की एक नन्हीं फैन को उन्हें तोहफा देते देखा जा सकता है। राखी को डेढ़ लाख की कीमत का मोबाइल गिफ्ट किया है। 

Top Stories