वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा चर्चा में आ जाती हैं। इसी क्रम में राखी (Rakhi Sawant) का एक वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमें वे कॉफी शॉप के बाहर खड़ी होकर पपाराजी मीडिया से बात कर रही हैं, तभी एक कर्मचारी आकर उन्हें फुटपाथ पर खड़े होने से मना करता है. ऐसे में राखी को गुस्सा आ जाता है और वे काफी शॉप वाले को खरी-खोटी सुना देती हैं। आपके बता दें राखी इन दिनों लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए भी खूब देखी जा रही हैं। हाल ही में उनका ग्रीन कलर के चिकन कुर्ते और व्हाइट पैंट में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे राह चलते लोगों से कहती दिखी थीं, “मास्क पहन..मास्क पहन..ओ उधर..डेढ़ शाना मत बन..कुछ हो जाएगा मैं बोलती हूं कोरोना आ जाएगा”