ग्रैंड फिनाले में पुनेरी पल्टन ने जीत हासिल कर लीग के इतिहास में चैंपियन बनने वाली सातवीं टीम बन गई।
एशियन गेम्स का समापन 8 अक्टूबर को हो रहा है। इसके तुरंत बाद मुंबई में प्रो कबड्डी लीग 2023 की नीलामी की जाएगी। माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर PKL ऑक्शन में दांव लगाया जा सकता है।
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन आठ का फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं लीग के प्लेऑफ मुकाबले 21 और 23 फरवरी को खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने बुधवार को लीग के आगामी कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत बुधवार 22 दिसंबर से होने जा रही है।
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है। इस बार के मैच बिना दर्शकों के ही आयोजित होंगे।