Preity zinta Videos -

23 Stories
Asianet Image01:19

Ritiesh Deshmukh ने Preity Zinta के हाथों को किया KISS, फिर घर जाकर पत्नी Genelia ने लिया बदला

Mar 22 2021, 06:42 PM IST

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर कपल  रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और नियमित रूप से वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।  हाल ही में जेनेलिया ने एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो IIFA AWARDS 2019 का बताया जा रहा है। इस वीडियो रितेश, जेनेलिया और प्रीति जिंटा नजर आ रही हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में रितेश प्रीति जिंटा से मिलते दिखते हैं. रितेश प्रीति से बहुत गर्मजोशी से मिलते हैं और उनके हाथ को चूमते हैं. वहीं जेनेलिया यह सब देखकर बिल्कुल भी सहज नहीं लगती है. साफ पता चलता है कि उन्हें यह सब पसंद नहीं आ रहा है। इसके बाद जेनेलिया गुस्से में रितेश से पूछती है- क्या किया, क्या किया,क्या किया तो डरे सहमे रितेश हाथ जोड़ते हुए कहते हैं- ‘तेरा नाम लिया, तूझे याद किया.’

Top Stories