देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। अब खबर है कि 65 साल के परेश रावल (Paresh Rawal) को भी कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है। आपको बता दें कि परेश ने कुछ दिन पहले ही वैक्सीनेशन करवाया था। इससे प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) के साथ भी ऐसा ही हुआ था। कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी वे पॉजिटिव पाए गए थे।