Twitter ने पहले से ही घर का पता, पहचान दस्तावेज जैसी संवेदनशील जानकारी को खुलासा करने वाले मीडिया फाइलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब नए पॉलिसी पराग अग्रवाल के नए सीईओ बनने के 1 दिन बाद आये हैं।
जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफे की घोषणा के बाद पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) सोमवार को ट्विटर के सीईओ बन गए है।
Parag Agarwal के CEO बनते ही दुनिया के बड़े टेक दिग्गज ने ट्वीट पर शुभकामनाएं भेजने लगे।