1 अप्रैल, शनिवार को आश्लेषा नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे मानस नाम का शुभ योग बनेगा। इसके अलावा धृति और शूल नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 9:27 से 10:59 तक रहेगा।
31 मार्च, शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे उत्पात नाम का अशुभ योग बनेगा। इसके अलावा सुकर्मा और धृति नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 10:59 से दोपहर 12:31 तक रहेगा।
30 मार्च गुरुवार को पहले पुनर्वसु नक्षत्र होने से सिद्धि और पुष्य नक्षत्र होने से शुभ नाम के योग बनेंगे। इनके अलावा सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 2:03 से 3:34 तक रहेगा।
29 मार्च, बुधवार को पहले आर्द्रा नक्षत्र होने से मूसल और इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र होने से गद नाम के 2 अशुभ योग रहेंगे। इनके अलावा शोभन और अतिगण्ड नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:31 से 2:03 तक रहेगा।
28 मार्च, मंगलवार को पहले मृगशिरा नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग और इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर, सौभाग्य और शोभन नाम के 5 अन्य योग भी रहेंगे।
27 मार्च, सोमवार को पहले रोहिणी नक्षत्र होने से वर्धमान और इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र होने से आनंद नाम का 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि, आयुष्मान और सौभाग्य नाम के 4 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 7:59 से 9:30 तक रहेगा।
26 मार्च, रविवार को पहले कृत्तिका नक्षत्र होने से धूम्र नाम का अशुभ योग और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र होने से धाता नाम का शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन प्रीति और आयुष्मान नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल शाम 5:05 से 6:36 तक रहेगा।
25 मार्च, शनिवार को पहले भरणी नक्षत्र होने से ध्वांक्ष और इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र होने से केतु नाम के 2 योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन विषकुंभ और प्रीति नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 9:31 से 11:02 तक रहेगा।
Aaj Ka Panchang: 24 मार्च, शुक्रवार को पहले अश्विनी नक्षत्र होने से वज्र और इसके बाद भरणी नक्षत्र होने से मुग्दर नाम के 2 योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन वैधृति और विषकुंभ नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 11:02 से दोपहर 12:33 तक रहेगा।
23 मार्च. गुरुवार को पहले रेवती नक्षत्र होने से मित्र और इसके बाद अश्विनी नक्षत्र होने से मानस नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, इंद्र और वैधृति नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 2:04 से 3:34 तक रहेगा।