नीरज चोपड़ा को फोर्ड मस्टैंग (Neeraj Chopra Ford Mustang) ड्राइव करते देखा गया है। इस कार में मुंबई की नंबर प्लेट लगी हुई थी, नंबर प्लेट को देखकर ये अंदाजा लगाया गया है कि या तो वे किसी की कार ड्राइव कर रहे थे, या फिर उन्होंने पुरानी यानी सेकेंड हैंड फोर्ड मस्टैंग कार खरीदी है।