देश के सर्वप्रमुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी special protection group यानि SPG की होती है। एजेंसी सुरक्षा जरूरतों की हिसाब से यह तय करता है कि जिस राष्ट्रप्रमुख की वे रक्षा कर रहे हैं उसे एक नए वाहन की जरूरत है या नहीं। चूंकि इसके लिए सुरक्षित वाहन इस्तेमाल किया जाता है, उस समय की परिस्थितियों के मुताबिक एसपीजी फोर्स ही गाड़ी का चयन करता है।