माफिया मुख्तार अंसारी का डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है। हालांकि पीएम से घरवाले खुश नहीं है। उनका कहना है कि पीएम दिल्ली एम्स में करवाया जाए।
पूर्वांचल में वर्चस्व की लड़ाई से उपजे बाहुबली, पहले माफिया या डॉन कहे जाने पर फख्र महसूस करते थे। योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद अब वही बाहुबली इस संबोधन से पीछा छुड़ाना चाहते हैं।
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी कुछ महीने पहले धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा दिया।