इटली के रहने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी लियोनार्डाे दा विंसी ने 16वीं शताब्दी में एक आॅयल पेंटिंग बनाई थी। विंसी एक हरफनमौला व्यक्ति थे। वह पेंटर, अविष्कारक, आर्टिस्ट, लेखक थे। विंसी ने अपनी बनाई रहस्यमयी मुस्कान वाली बेहद खूबसूरत महिला की इस ऐतिहासिक पेंटिंग का नाम ‘मोनालिसा’ दिया था।