वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में मेगा रैली की। इस दौरान मोदी का हल्का-फुल्का अंदाज भी नजर आया। मोदी ने कहा, 'ममता दीदी जब स्कूटी पर चलीं तो सभी ने प्रार्थना की कि कहीं चोट न लगे। पर दीदी की स्कूटी नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। अब स्कूटी ने नंदी ग्राम में ही गिरना तय कर लिया है तो हम क्या करें।' दरअसल, ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यहां TMC से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी से उनका मुकाबला होगा।